महानवमी की शोभायात्रा आज
सिल्ली : रामनवमी के मौके पर महानवमी शोभायात्रा बुधवार को सिल्ली व मुरी में निकाली जायेगी. आयोजकों ने बताया कि इसे किसी मंच का नाम नहीं दिया गया है. इस अनुष्ठान को इलाके के सभी रामभक्त मिल कर रहे हैं. शोभायात्रा शाम के चार बजे ग्राम विकास स्कूल सिल्ली से लेकर मुरी तक होगी. इसको […]
सिल्ली : रामनवमी के मौके पर महानवमी शोभायात्रा बुधवार को सिल्ली व मुरी में निकाली जायेगी. आयोजकों ने बताया कि इसे किसी मंच का नाम नहीं दिया गया है. इस अनुष्ठान को इलाके के सभी रामभक्त मिल कर रहे हैं. शोभायात्रा शाम के चार बजे ग्राम विकास स्कूल सिल्ली से लेकर मुरी तक होगी. इसको लेकर पूरे मुरी व सिल्ली में रामभक्तों में काफी उत्साह है. स्वयं सेवक पिछले कई दिनों से इलाके के सभी वाहनों व मोटरसाइकिलों के लिए नि:शुल्क महावीरी पताका उपलब्ध करा रहे हैं.