उदीयमान सूर्य को अर्घ्य आज
खलारी : चैती छठ पर व्रतियों ने मंगलवार की शाम जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो जायेगा. इससे पूर्व व्रतियों ने घर पर प्रसाद बनाया. सूप को फल-फूल से सजा कर महिलाओं के साथ छठ मैया का गीत गाते […]
खलारी : चैती छठ पर व्रतियों ने मंगलवार की शाम जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो जायेगा. इससे पूर्व व्रतियों ने घर पर प्रसाद बनाया. सूप को फल-फूल से सजा कर महिलाओं के साथ छठ मैया का गीत गाते हुए छठ घाट पहुंची व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने चूरी बंद खदान तालाब व माली बागान कुआं पर अर्घ्य दिया. कई व्रतियों ने घर के समीप के कुएं व तालाब में अर्घ्य प्रदान किया. छठ को लेकर व्रतियों के घरों में दिन भर छठ मइया के गीत बजते रहे.
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में चैती छठ व्रतियों ने जलकुंडों में जाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. बचरा, होसीर, नगडुआ, पताल, राय, बेंती, विजन, कल्याणपुर, हफुआ आदि गांवों में व्रतियों ने नदी व तालाब में अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की.