11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामजी की निकली सवारी…

रामनवमी : जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजा क्षेत्र कोयलांचल में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर विभिन्न अखाड़ों ने शोभायात्रा निकाली. झंडों के मिलान के बाद खिलाड़ियों ने शस्त्र से खेल दिखाये. इसके बाद अखाड़े अपने क्षेत्र में लौट गये. खलारी : श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी प्रखंड क्षेत्र में […]

रामनवमी : जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजा क्षेत्र
कोयलांचल में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर विभिन्न अखाड़ों ने शोभायात्रा निकाली. झंडों के मिलान के बाद खिलाड़ियों ने शस्त्र से खेल दिखाये. इसके बाद अखाड़े अपने क्षेत्र में लौट गये.
खलारी : श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर पूरा क्षेत्र राममय हो गया. चारों ओर महावीरी पताके लहराते दिखे. जय श्रीराम के उदघोष के साथ अखाड़ों ने झंडा उठाया व विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मुख्य अखाड़ा श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे.
यहां खिलाड़ियों ने शस्त्र से खेल का प्रदर्शन किया. इसके बाद अखाड़े रामनामी झंडे के साथ पहाड़ी मंदिर पहुंचे. जहां अखाड़ों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. कमेटी के केएनपी सिंह की ओर से खिलाड़ियों को तलवार, भाला पुरस्कार स्वरूप दिये गये.
पहाड़ी मंदिर तथा राम जानकी मंदिर में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए चना व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इस आयोजन में अंबा टोंगरी, खलारी बाजारटांड़, छापर टोला, चूरी बस्ती, देवी मंडप हुटाप, गुलजारबाग, जेहलीटांड़, पीपर टांड़, होयर बस्ती, हुटाप बजरंगदल, करंज टोला, करकट्टा, कृत धौड़ा, कुम्हार धौड़ा, लाला धौड़ा, महावीर नगर, बनिया टोला, मायापुर, नया धौड़ा, पहाड़ी रोड, पियार टांड़, दरहा टांड़, रामनगर हाइस्कूल, सरना टोली आदि जगहों के अखाड़ों ने भाग लिया. चामा पंचायत के कौड़ा जतराटांड़ में भी रामनवमी का आयोजन हुआ. उधर लपरा शिव मंदिर में कोनका, दुल्ली, चिनाटांड़, बसरिया, चट्टी नदी, महुआ टांड़, बैलगड़ा आदि जगहों के दो दर्जन से ज्यादा अखाड़े महावीरी झंडे में जुलूस की शक्ल में पहुंचे. खिलाड़ियों ने डंडे-तलवार से खेल दिखाये. कमेटी की ओर से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
हवन व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन : खलारी. हुटाप व करकट्टा देवी मंदिर प्रांगण में नौ दिनों से चल रहे सहस्र चंडी यज्ञ तथा शतचंडी महायज्ञ का समापन हो गया. हुटाप में स्वामी दयानंद सरस्वती, यज्ञाचार्य रंजन उपाध्याय व मनजी पाठक तथा करकट्टा में यज्ञाचार्य रामप्रपन्नाचार्य द्वारा यज्ञ के अंतिम दिन समस्त देवताओं का पूजन कराया गया.
इसके बाद दुर्गा सप्तसती पाठ व हवन किया गया. मां दुर्गा की विशेष आरती की गयी. अंत में विद्वानों ने यजमानों का अभिषेक स्नान कराया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच हुटाप में खीर-पूड़ी तथा करकट्टा में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. यहां भंडारा भी हुआ. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की गयी. पंडालों में कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया गया. शनिवार को दशमी पूजन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के बाद विसर्जित किया जायेगा.
खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब : खलारी. रामनगर महावीर मंडल के तत्वावधान में खलारी बाजारटांड़ पेट्रोल गोदाम मैदान में गुरुवार की रात शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उदघाटन मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी सरबख्श सिंह सिद्धू व महावीर मंडल के अध्यक्ष बलराम प्रसाद सोनी ने किया. प्रतियोगिता में आसपास के कई अखाड़ों के खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. डंडा, तलवार, भाला, बरछा के एकल तथा सामूहिक खेल दिखाये गये.
कई अखाड़ों ने रामायण व महाभारत के प्रसंग प्रस्तुत किये. निर्णायक मंडली के चयन के आधार पर खिलाड़ियों को डीएसपी खलारी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण व मुखिया आशा देवी द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर पंसस कृष्णाराम, चितरंजन राय, अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, बाबूलाल गंझू, अर्जुन गंझू, संजय प्रसाद, सुनील मंडल, विनोद वर्मा, शिबू, देवेंद्र गुप्ता, बंटी साहू, बुल्ला गंझू, गौतम, दिलीप उरांव, अजय साव, मनोज गंझू, रतना गंझू, सुरेश गंझू, विजय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें