सरहुल पर जिलास्तरीय जुलूस आज
खूंटी : सरहुल पर जिला स्तरीय जुलूस 22 अप्रैल को निकलेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रात: 9.30 बजे जदुर अखाड़ा में पाहन द्वारा पूजा-अर्चना, 11 बजे प्रसाद वितरण व अपराह्न दो बजे जदुर अखाड़ा से जुलूस निकलेगा. जो पतरा जाकर समाप्त हो जायेगा. कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की रानी टूटी, सोमा मुंडा, […]
खूंटी : सरहुल पर जिला स्तरीय जुलूस 22 अप्रैल को निकलेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रात: 9.30 बजे जदुर अखाड़ा में पाहन द्वारा पूजा-अर्चना, 11 बजे प्रसाद वितरण व अपराह्न दो बजे जदुर अखाड़ा से जुलूस निकलेगा. जो पतरा जाकर समाप्त हो जायेगा. कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की रानी टूटी, सोमा मुंडा, यमुना बोदरा, राम मुंडा, नौरी पूर्ति, बिरसा मुंडा, हाथीराम मुंडा, चंद्रावती सारू, शंकर मुंडा, मुन्ना ऑड़ेया, सुभाषिनी पूर्ति, पांडेया मुंडा, मदिराय मुंडा, जगन्नाथ मुंडा आदि सक्रिय हैं.