योजनाओं के प्रति जागरूक रहें : बीडीओ

तोरपा : प्रखंड के उकड़ीमाड़ी पचांयत का अधिवेशन गुरुवार को हुआ. उदघाटन प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, बीडीओ प्रभाकर ओझा व मुखिया एतवा भगत ने संयुक्त रूप से किया. इसमें मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 11:37 PM
तोरपा : प्रखंड के उकड़ीमाड़ी पचांयत का अधिवेशन गुरुवार को हुआ. उदघाटन प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, बीडीओ प्रभाकर ओझा व मुखिया एतवा भगत ने संयुक्त रूप से किया. इसमें मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. ग्रामीण जागरूक रहेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते हैं. प्रमुख ने कहा कि योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है.
उपप्रमुख ने कहा कि गांव में रोजगार उपलब्ध करा कर पलायन रोका जा सकता है. इसके लिए सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है. जिप सदस्य जयमंगल गुड़िया ने भी विचार रखे. मौक पर नुक्कड़ नाटक भी हुआ. इस अवसर पर मिलन ग्राम संगठन व रिमझिम ग्राम संगठन की सुशीला आइंद, अंजु आइंद, सुरा सागेन आइंद, प्यारी मुंडाइन, तोरपा महिला संघ की सोनी तिर्की, आयलिन तोपनो, प्रदान के रवि, हिमांशु, अभिजीत जेना, प्रशांत कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version