आंधी से दर्जनों घर की छत उड़ी
खूंटी : एक मई की दोपहर आयी आंधी ने कर्रा व खूंटी में काफी तबाही मचायी. दर्जनों घरों की एसबेस्टस शीट उड़ कर टूट गयी. काफी संख्या में पेड़ गिर गये. कर्रा व खूंटी के एरेंडा, पतराटोली व मारंगहादा में नुकसान की सूचना है. खूंटी के जमुवादाग में इंदरराम गौंझू के सात कमरे में लगे […]
खूंटी : एक मई की दोपहर आयी आंधी ने कर्रा व खूंटी में काफी तबाही मचायी. दर्जनों घरों की एसबेस्टस शीट उड़ कर टूट गयी. काफी संख्या में पेड़ गिर गये. कर्रा व खूंटी के एरेंडा, पतराटोली व मारंगहादा में नुकसान की सूचना है.
खूंटी के जमुवादाग में इंदरराम गौंझू के सात कमरे में लगे एसबेस्टस उड़ कर टूट गये. राजकुमार गौंझू, शिबू राम गौंझू, नामकोम के भोगतू महतो, अशोक महतो, सुबोध महतो के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. नामकोम पेट्रोल पंप के समीप सुमित्रा देवी के घर के एसबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गये. नामकोम से लेकर तजना नदी तक कई पेड़ सड़क पर गिर गये. कर्रा प्रखंड के डाड़ी गांव में दीनू महतो, जगन्नाथ महतो, चम्मन महतो के घर के एसबेस्टस को काफी नुकसान हुआ है. एसबेस्टस उड़ कर गिरने से ग्रामीण संदीप महतो को चोट आयी है. तेज हवा से कई जगह बिजली के तार टूट गये. हालांकि खूंटी में विद्युत व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा.