आंधी से कोलमा गांव के पानी टंकी का सोलर प्लेट उखड़ गया. प्लेट उखड़ने से पानी सप्लाई में परेशानी होने लगी है
सोनाहातू : मंगलवार शाम आये तूफान व ओला वृष्टि में प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है. आंधी से दुलमी – बोगादार गांव के रूपदास पुराण का मकान पूरी तरह बरबाद हो गया है. मकान का सारा एसबेस्टस उड़ गया है. छप्पर उड़ने से ये बेघर हो गये हैं. क्षति की जानकारी होने पर मुखिया तपन सिंह मुंडा, पंस सदस्य योशना देवी, बिरंची पुराण, हेमंत पुराण, प्रदीप रवानी ने क्षति का जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की. आंधी से कोलमा गांव के पानी टंकी का सोलर प्लेट उखड़ गया. प्लेट उखड़ने से पानी सप्लाई में परेशानी होने लगी है.
ओला वृष्टि से चोगा गांव के दर्जनों किसानों के नेनुआ, लौकी, टमाटर, करैला, मिरचा आदि सब्जी फसल नष्ट हो गये हैं. गांव के दिलीप कोइरी, मनोहर कोइरी, सदानंद कोइरी, लाल कोइरी, सुनील महतो, सोनाराम महतो, करमा कोइरी, रोहिन मुंडा, गोपी कोइरी, रशधारी मुंडा, अंनत महतो के फसल बरबाद हुए हैं.