बड़े वाहनों को रोकने के लिए बीच सड़क पर रखा पत्थर, अब छोटे वाहनों का चलना भी मुश्किल
खलारी : डकरा साइडिंग के निकट छोटे वाहनों के बाइपास सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े रख दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि कोयला ट्रकों व डंपरों की मनमानी के कारण ऐसा किया गया है. भारी वाहनों के लिए अलग सड़क बनायी गयी है. चूंकि यहां साइडिंग है इसलिए छोटे वाहनों की सुरक्षा […]
खलारी : डकरा साइडिंग के निकट छोटे वाहनों के बाइपास सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े रख दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि कोयला ट्रकों व डंपरों की मनमानी के कारण ऐसा किया गया है.
भारी वाहनों के लिए अलग सड़क बनायी गयी है. चूंकि यहां साइडिंग है इसलिए छोटे वाहनों की सुरक्षा को देख एक बाइपास सड़क बनायी गयी है. अलग सड़क होने के बावजूद ट्रक व डंपर बाइपास सड़क में घुस जाते हैं. इन्हें रोकने के लिए ही सड़क पर पत्थर रखे गये हैं. लेकिन इन पत्थरों के कारण चारपहिया वाहनों को भी वहां से गुजरने में परेशानी हो रही है.