अंतिम विदाई देने उमड़े लोग
शवयात्रा. अापराधिक घटना के शिकार हुए खूंटी जीइएल चर्च के रेव्ह एबी सुरीन खूंटी : राउरकेला में अापराधिक घटना का शिकार हुए खूंटी जीइएल चर्च के रेव्ह एबी सुरीन का शव छह मई की देर रात खूंटी के कदमा स्थित उनके आवास पर लाया गया. शनिवार की सुबह शव को जनता के दर्शनार्थ रखा गया. […]
शवयात्रा. अापराधिक घटना के शिकार हुए खूंटी जीइएल चर्च के रेव्ह एबी सुरीन
खूंटी : राउरकेला में अापराधिक घटना का शिकार हुए खूंटी जीइएल चर्च के रेव्ह एबी सुरीन का शव छह मई की देर रात खूंटी के कदमा स्थित उनके आवास पर लाया गया. शनिवार की सुबह शव को जनता के दर्शनार्थ रखा गया. विभिन्न शहरों के सभी क्लीसिया व अन्य समुदाय के सैकड़ों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये.
सभी की आंखें नम थी. अपराह्न तीन बजे शवयात्रा निकली. इसमें काफी संख्या मेें लोग शामिल हुए. प्रार्थना के बाद शव को जीइएल कब्रिस्तान लाया गया. जहां बिशप जेएम तोपनो, रेव्ह रोयन तोपनो ने प्रार्थना की अगुवाई की. इसके बाद शव को दफनाया गया. अंतिम संस्कार में जीइएल चर्च रांची के महासचिव इलियाजर तोपनो व वित्त सचिव (संबंधित चर्च के)पी
कुजूर सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
शोक संदेश का तांता : रेव्ह एबी सुरीन की मौत पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, अनूप साहू, श्रीपाल जैन, संजय साहू, झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, झापा के योगेश वर्मा, जेएमएम के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, बिरसा कॉलेज के डॉ जयसिंह नाग, राजकुमार गुप्ता, एसएम यादव ने शोक प्रकट किया है.