भक्तों पर बरसाये आस्था के फूल

खूंटी : खूंटी में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. एक सौ से ज्यादा भोक्ताअों ने उपवास रख कर अनुष्ठान को पूरा किया. इससे पूर्व रविवार की रात फुलखुंदी कार्यक्रम हुआ. जिसमें भक्तों ने जलते अंगार पर चल कर भगवान शिव के प्रति भक्ति का परिचय दिया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 5:58 AM
खूंटी : खूंटी में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. एक सौ से ज्यादा भोक्ताअों ने उपवास रख कर अनुष्ठान को पूरा किया. इससे पूर्व रविवार की रात फुलखुंदी कार्यक्रम हुआ. जिसमें भक्तों ने जलते अंगार पर चल कर भगवान शिव के प्रति भक्ति का परिचय दिया. साथ ही शिवालय में पूजा कर मन्नत मांगी.
बनस झूले पर झूले भोक्ता
सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान पूरा होने के बाद भोक्ताअों को 20 फीट ऊंचे बनस झूले पर झुलाया गया. इनके द्वारा ऊपर से गिराये गये फूलों को लोग ईश्वर का आशीर्वाद समझ कर चुनने को बेताब नजर आये.
मेले में उमड़ी भीड़
मंडा पर्व के मौके पर महादेव मंंडा परिसर में विशाल मेला लगा. जिला के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए.
मेले में झूला से लेकर मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध थे. पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही. ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेले में जरूरत की वस्तुएं खरीदते नजर आये. मिठाई की भी कई दुकानें लगी थी. मेला देर रात तक चला. विधि व्यवस्था को लेकर मेला प्रबंध समिति के लोग मुस्तैद नजर आये.

Next Article

Exit mobile version