कई लाभुक राशन से वंचित, लोग परेशान
खलारी : कई राशन कार्डधारियों को उनका आधार नंबर राशन कार्ड संख्या के साथ ऑनलाइन नहीं जोड़े जाने से राशन नहीं मिल पा रहा है. यह समस्या प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के कार्डधारकों के साथ है. सबसे ज्यादा परेशानी खलारी सिटी के कार्डधारकों को झेलनी पड़ रही है. खलारी सिटी के अंतर्गत खलारी तथा […]
खलारी : कई राशन कार्डधारियों को उनका आधार नंबर राशन कार्ड संख्या के साथ ऑनलाइन नहीं जोड़े जाने से राशन नहीं मिल पा रहा है. यह समस्या प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के कार्डधारकों के साथ है. सबसे ज्यादा परेशानी खलारी सिटी के कार्डधारकों को झेलनी पड़ रही है. खलारी सिटी के अंतर्गत खलारी तथा बुकबुका पंचायत के लाभुक आते हैं. खलारी सिटी के पीडीएस दुकानदार कामता सिंह को लाभुकों की जो सूची मिली है उसमें कुल 345 लाभुक हैं.
सूची में 160 कार्डधारकों की यूनिट के आगे शून्य लिखा है. इनमें ज्यादातर बुकबुका व जेहलीटांड़ के कार्डधारी हैं. दुकानदार का कहना है कि उन्हें निर्देश दिया गया है कि जिन कार्डधारक का यूनिट शून्य है, उन्हें राशन नहीं दे सकते. इसका मतलब है कि उनका आधार नंबर ऑनलाइन नहीं किया गया है. राशन कार्ड में आधार नंबर को ऑनलाइन चढ़ाने का काम जिले में किया जा रहा है. यह काम निजी कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंपा गया है. राशन नहीं मिलने की स्थिति में कई लाभुक पीडीएस दुकानदार पर ही अपनी भड़ास निकालते हैं. वहीं पीडीएस दुकानदारों का कहना है कि वे अधिकारियों के आदेश व निर्देश से बंधे हैं.
कई कार्डधारकों ने बताया कि वे अपना आधार नंबर व राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा चुके हैं, लेकिन उसे ऑनलाइन नहीं किया गया, तो उनकी क्या गलती है. इस संबंध में बुकबुका कि मुखिया सोमरी राम ने जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात की, तो उन्होंने आश्वस्त किया कि जिनका आधार नंबर ऑनलाइन नहीं चढ़ सका है, उन्हें 11-12 मई को राशन दिया जायेगा.