25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी बंद रहा पुरनाडीह क्वायरी वन

खलारी : एनके एरिया का पुरनाडीह क्वायरी वन मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहा. मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर रैयतों ने खदान का काम ठप करा दिया है. ज्ञात हो कि ग्रामीण पहले भी अपनी मांगों को लेकर खदान का काम ठप करा चुके हैं. इस बार ग्रामीण अड़े हुए हैं कि […]

खलारी : एनके एरिया का पुरनाडीह क्वायरी वन मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहा. मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर रैयतों ने खदान का काम ठप करा दिया है. ज्ञात हो कि ग्रामीण पहले भी अपनी मांगों को लेकर खदान का काम ठप करा चुके हैं. इस बार ग्रामीण अड़े हुए हैं कि जब तक नौकरी, मुआवजा व अन्य सुविधा पर ठोस निर्णय नहीं होगा, वे आंदोलन जारी रखेंगे.

इधर मामले को लेकर टंडवा की पूर्व प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. सुनीता देवी ने कहा कि उनके कार्यकाल में भी सीसीएल प्रबंधन जमीन देनेवालों को मुआवजा, नौकरी सहित अन्य सुविधा देने का आश्वासन देता रहा. लेकिन प्रबंधन को केवल खदान खोलने व मुनाफा कमाने से मतलब है.

प्रबंधन के इसी रवैये से ग्रामीणों में रोष है. बैठक में चंद्रमनी देवी, मुनिया देवी, गुंजरी देवी, कुंवारी देवी, सरस्वती देवी, परवतिया देवी, पुसनी देवी, गणेश उरांव, जदू उरांव, विजय उरांव, मुन्ना उरांव, ललकू गंझू, बालदेव उरांव, बुधवा उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें