विभागों ने दी योजना की जानकारी
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाअों की समीक्षा की गयी. राशन नहीं मिलने व राशन कार्ड में गड़बड़ी की बात से बीएसअो को अवगत कराया गया. बीइअो ने स्कूलों की स्थिति से जानकारी दी. खलारी : खलारी प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी […]
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाअों की समीक्षा की गयी. राशन नहीं मिलने व राशन कार्ड में गड़बड़ी की बात से बीएसअो को अवगत कराया गया. बीइअो ने स्कूलों की स्थिति से जानकारी दी.
खलारी : खलारी प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. समिति बनने के बाद प्रखंड में यह पहली बैठक थी.
इसमें प्रखंड-अंचल के अधिकारियों-पदाधिकारियों के अलावा जिप सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों को अपनी योजनाओं से अवगत कराया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन नहीं मिलने तथा कार्ड में गड़बड़ी संबंधी बातें पूछी गयी. वहीं बीइओ रामनाथ राम ने प्रखंड के स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रमेश प्रसाद सिंह ने जलापूर्ति को लेकर किये गये प्रयास व चल रही योजनाओं की जानकारी दी.
कल्याण पदाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने कल्याण विभाग से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. कहा कि एक प्रखंड से प्रतिमाह 10 बीपीएल बीमार के इलाज के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की मदद दी जाती है. इसके अलावे एसटी-एससी, अल्पसंख्यक के धार्मिक स्थल, कब्रिस्तान की चहारदीवारी करायी जा सकती है. सीडीपीओ पूनम देवी ने प्रखंड के 62 आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी दी.
बैठक में समिति के अध्यक्ष भरत रजक, उपाध्यक्ष प्रीतम साहू, सदस्य किरण देवी, राजकुमार गुप्ता, काली उरांव, शैलेंद्र शर्मा, मो शहजाद, अरविंद सिंह, फुलेश्वर महतो, जिप सदस्य रतिया गंझू, उपप्रमुख एतवा राम महतो, बीडीओ रोहित सिंह, सीआइ हरेंद्र सिंह, बीपीओ कुसुम टोप्पो, अभियंता रमेश प्रसाद सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रवींद्र प्रसाद सहित सभी पंचायतों के मुखिया, पंसस शामिल थे.