Advertisement
तोरपा प्रखंड में बनेंगे 2000 डोभा
मॉनसून के पूर्व 1300 डोभा बनाने का लक्ष्य तोरपा : प्रखंड में वर्षा जल संग्रह को लेकर डोभा बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. मॉनसून के पूर्व लगभग 1300 डोभा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा ने बताया कि अब तक मनरेगा से 576 डोभा के निर्माण […]
मॉनसून के पूर्व 1300 डोभा बनाने का लक्ष्य
तोरपा : प्रखंड में वर्षा जल संग्रह को लेकर डोभा बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. मॉनसून के पूर्व लगभग 1300 डोभा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा ने बताया कि अब तक मनरेगा से 576 डोभा के निर्माण की योजना है. इसे 15 जून तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
30 से अधिक डोभा का निर्माण पूरा भी कर लिया गया है. इसके अलावा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा भी प्रखंड में मशीन से डोभा का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 748 डोभा का निर्माण मशीन द्वारा कराया जायेगा. जिसे 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर तक पूरे प्रखंड में कुल 2000 डोभा के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
डोभा बनाने के कई फायदे : डोभा का निर्माण करने से कई फायदे हैं. इस दिशा में पूर्व से काम कर रहे प्रदान के प्रेम शंकर ने बताया कि डोभा बनाने से वर्षा जल का संग्रहण होगा. इससे जल स्तर ऊंचा उठेगा तथा लोगों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी. साथ ही डोभा में मछली पालन, बत्तख पालन कर किसान अपनी आय वृद्धि कर सकते हैं. इसके अलावा मॉनसून खत्म होने के बाद डोभा के पानी से सिंचाई कर सब्जी आदि की खेती की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement