Advertisement
राहे में जुलूस निकाला दुकानें बंद करायी
सोनाहातू में दुकानदारों ने स्वेच्छा से बंद रखी दुकानें सोनाहातू : स्थानीय नीति के विरोध में आहूत झारखंड बंद का सोनाहातू व राहे प्रखंड में व्यापक असर रहा. झामुमो, माले व माकपा कार्यकर्ता सुबह छह बजे से ही सड़क पर दिखने लगे थे. दोपहर दो बजे के बाद बंद खुलने लगा था. राहे में माले […]
सोनाहातू में दुकानदारों ने स्वेच्छा से बंद रखी दुकानें
सोनाहातू : स्थानीय नीति के विरोध में आहूत झारखंड बंद का सोनाहातू व राहे प्रखंड में व्यापक असर रहा. झामुमो, माले व माकपा कार्यकर्ता सुबह छह बजे से ही सड़क पर दिखने लगे थे. दोपहर दो बजे के बाद बंद खुलने लगा था.
राहे में माले के दिलीप मांझी, संतोष मुंडा, गिरिबाला देवी, कैलाश गौंझू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताअों ने चंदनडीह चौक से गोमदा चौक तक जुलूस निकाल कर बंद कराया. झामुमो के विनोद महतो, बादल महतो, रोहित कुमार, राजेश सिंह, पवन साहू व ललित मुंडा भी बंद कराने निकले. माकपा की रंगवती देवी व विनोद साव ने रोड जाम का प्रयास किया.
लेकिन राहे ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट छोटेलाल व सैफ के जवानों ने उसे विफल कर दिया. सोनाहातू में माकपा के विश्वदेव सिंह मुंडा व झामुमो के वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बंद कराने निकले. क्षेत्र के दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी. कोई यात्री वाहन नहीं चला. बंद समर्थकों से निबटने को लेकर सोनाहातू पुलिस मुस्तैद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement