शहर में 24 घंटे से बिजली गुल
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है. शहर के मटवारी, कोर्रा, रामनगर, लोहसिंघना, सदर प्रखंड के अमृत नगर, मंडई कला, कोलघटी, सिलवार, दारू प्रखंड के झुमरा, रामदेव खरिका, हरली, दारू, टाटीझरिया प्रखंड, विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपीटो, चौथा, छाताटांड़, हेठली बोदरा, करगालो, सिराय, केरेडारी व बड़कागांव सहित कई इलाके में विद्युतापूर्ति […]
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है. शहर के मटवारी, कोर्रा, रामनगर, लोहसिंघना, सदर प्रखंड के अमृत नगर, मंडई कला, कोलघटी, सिलवार, दारू प्रखंड के झुमरा, रामदेव खरिका, हरली, दारू, टाटीझरिया प्रखंड, विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपीटो, चौथा, छाताटांड़, हेठली बोदरा, करगालो, सिराय, केरेडारी व बड़कागांव सहित कई इलाके में विद्युतापूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान हैं.
बताया जाता है कि 13 मई की शाम तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. तार पर कई पेड़ के गिर जाने से यह स्थिति हुई. इससे दर्जनों बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये.