खलारी : दो बसों में टक्कर
खलारी : खलारी-बीजुपाड़ा मुख्य मार्ग पर बलथरवा के समीप दिन के 10 बजे सिंहवाहिनी कंपनी की दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों बसों में सवार करीब 15 लोगों को चोटें आयी, जिन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना के संबंध में बस […]
खलारी : खलारी-बीजुपाड़ा मुख्य मार्ग पर बलथरवा के समीप दिन के 10 बजे सिंहवाहिनी कंपनी की दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों बसों में सवार करीब 15 लोगों को चोटें आयी, जिन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
घटना के संबंध में बस यात्री टंडवा सराढू निवासी गोपाल ठाकुर ने बताया कि सिंहवाहिनी बस (जेएच01एआर-6555) रांची से आ रही थी. इसी क्रम में बलथरवा के समीप खलारी की ओर से रांची जा रही सिंहवाहिनी बस जेएच01एवी-1855 से टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग जुट गया.
उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. गोपाल ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों बसें बीच सड़क पर आड़े तिरछे खड़ी हो गयी, जिससे खलारी-रांची मुख्य मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा. बाद में दोनों बसों को हटाया गया, फिर आवागमन सामान्य हुआ.