ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

पिपरवार : राय रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. उसने ब्लू रंग का चेक शर्टपहने हुए था. शव के पास ही दही से भरा एक जार भी पड़ा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कुहासे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 3:38 AM

पिपरवार : राय रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. उसने ब्लू रंग का चेक शर्टपहने हुए था. शव के पास ही दही से भरा एक जार भी पड़ा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कुहासे की वजह से युवक अपनी ओर आती ट्रेन को नहीं देख पाया होगा. पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.