याद किये गये मो पैगंबर

मुरी, रामगढ़ व घाटोटांड़ में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गये मुरी : अल होदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को भिखारी चौक बड़ा मुरी से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इसमें शामिल लोग बड़ा मुरी गांव, स्टेशन क्षेत्र मुरी व छोटा मुरी होते हुए पुन: कलुवाडीह पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व जामा मसजिद पहाड़ी मुहल्ला मुरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 3:40 AM

मुरी, रामगढ़ व घाटोटांड़ में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गये

मुरी : अल होदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को भिखारी चौक बड़ा मुरी से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इसमें शामिल लोग बड़ा मुरी गांव, स्टेशन क्षेत्र मुरी व छोटा मुरी होते हुए पुन: कलुवाडीह पहुंचे.

जुलूस का नेतृत्व जामा मसजिद पहाड़ी मुहल्ला मुरी के हाजी नासिर अली फैजी, कलुवाडीह मसजिद के इमाम गुलाम गौस, सुलुमजुड़ी मसजिद के आलम रजा सहित अन्य कर रहे थे.

रामगढ़ : ईद मिलादुनबी के मौके पर मंगलवार को रामगढ़ शहर तथा इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में श्रद्धापूर्वक व धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. रामगढ़ के गोल पार, दुसाध मुहल्ला, सौदागर मुहल्ला, नयीसराय, पूरणी मंडप आदि स्थानों से जुलूस निकाले गये.

जुलूस के आगे-आगे लोग मोटरसाइकिल पर झंडा लेकर चल रहे थे. जुलूस में धर्मस्थल की झांकी भी शामिल थी. रामगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया.

घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो व आस पास के क्षेत्रों में ईद मिलादुनबी धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर वेस्ट बोकारो के सेंट्रल साइट जामा मसजिद से फलाहूल मुसलमीन कमेटी के नेतृत्व में निशान के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस जामा मसजिद से होकर 12 नंबर चौक होते हुए राजीव नगर बाजारटांड़, ड्राइवर हाट आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया.

मौके पर मुबारक हुसैन, मो अब्बास, मो जमाल, मो जाहीद, मो उसमान, नाजीर अहमद, मो जुबैर, मो सुलेमान, मो खालीद, अख्तर हुसैन, मुखतार आलम आदि शामिल थे.

बलसगरा. हुवाग, दर्रिया, तोपा बस्ती व बनवार में भी जुलूस निकाला गया. हुवाग में जुलूस का शुभारंभ मदरसा गोसिया मोइनुल में कारी मोहम्मद सबीर ने तलावत कुरान से जुलूस का आगाज किया.

मौके पर डाडी प्रखंड उप प्रमुख मो अमरूल हुसैन, मुखिया हाजी शमसुल हक, यूनुस परवेज, गुलाम मुस्तफा, मो इनाम, गुलजार अली, अब्बास भारती, मो जिबराइल, रकीब अंसारी आदि उपस्थित थे. वहीं, तोपा बस्ती में मुखिया महादेव रविदास, सदर जियारत अंसारी, अरशद अंसारी, अब्बास मियां, सोहराब, हारुण, तबारक अंसारी, मौलाना सेराज, मौलाना वाजिद, मो इलियास, असगर अली, मो सजाद अंसारी आदि उपस्थित थे.

पतरातू. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर पतरातू क्षेत्र में ईद-ए -मिलादुनबी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के जयनगर, सांकुल, पतरातू, हफुआ, रोचाप, पालू, सोलिया, पलानी, तालाटांड़, उचरिंगा से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस अवसर पर बिरसा मार्केट में बच्चों द्वारा नाथ ख्वानी, तकरीर व मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version