अंगारों पर चले सौ से अधिक शिवभक्त
खलारी : मायापुर में सोमवार को आयोजित मंडा पूजा में 100 से अधिक शिवभक्तों ने अंगारों पर चल कर अपनी श्रद्धा व आस्था का परिचय दिया. इससे पूर्व सोमवार की सुबह सभी शिवभक्तों ने कनौंदा नदी से जल भर कर मंदिर परिसर आये जहां भगवान शिव का अभिषेक किया. सभी शिवभक्तों ने उपवास किया. शाम […]
खलारी : मायापुर में सोमवार को आयोजित मंडा पूजा में 100 से अधिक शिवभक्तों ने अंगारों पर चल कर अपनी श्रद्धा व आस्था का परिचय दिया. इससे पूर्व सोमवार की सुबह सभी शिवभक्तों ने कनौंदा नदी से जल भर कर मंदिर परिसर आये जहां भगवान शिव का अभिषेक किया. सभी शिवभक्तों ने उपवास किया. शाम में भक्त बारी-बारी से जल से भरा कलश सिर पर लेकर दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले. मंडा पूजा के अवसर पर फूलखुंदी देखने के लिए आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
मंडा पूजा की तैयारी गत एक माह से चल रही थी. इस अवसर पर रात्रि में नागपुरी आर्केस्टा का भी आयोजन किया गया. इस पूजा को सफल बनाने में नरेश प्रसाद गुप्ता, तुबियस बाड़ा, शिवदयाल गंझू, रवि गंझू, बीरबल गंझू, अनिल गंझू, मदन सिंह, सुदामा प्रसाद गुप्ता, गणेश गंझू, देवेंद्रनाथ भगत, मुकेश सिंह, प्रेम गंझू, रूदन गंझू, महेन्द्र गंझू आदि का सराहनीय योगदान रहा.