10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओल्ड एज होम का निर्माण अंतिम चरण में

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलाहाथी टुंगरी पर 60 डिसमिल भूमि में बनाया जा रहा है वृद्धाश्रम खूंटी : जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलाहाथी टुंगरी पर निर्माणाधीन ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निर्माण अंतिम चरण में है. भवन के निर्माण पर 97 लाख रुपये की लागत आयेगी. भवन 60 डिसमिल भूमि पर बन रहा […]

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलाहाथी टुंगरी पर 60 डिसमिल भूमि में बनाया जा रहा है वृद्धाश्रम
खूंटी : जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलाहाथी टुंगरी पर निर्माणाधीन ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निर्माण अंतिम चरण में है. भवन के निर्माण पर 97 लाख रुपये की लागत आयेगी.
भवन 60 डिसमिल भूमि पर बन रहा है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील के मुताबिक भवन में 25 वृद्धों के रहने की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. 60 वर्ष से ऊपर के नि:सहाय वृद्धों को यहां रखा जायेगा. इन्हें भोजन से लेकर जीविका का सभी साधन सरकार द्वारा नि:शुल्क मिलेगा. होम का संचालन एनजीओ द्वारा किया जायेगा. फिलहाल एनजीओ का चयन नहीं हुआ है. ओल्ड एज होम परिसर में वृद्धों के घूमने के लिए स्थान व मनोरंजन का साधन भी मुहैया कराया जायेगा. बेड, फर्नीचर आदि के क्रय के लिए टेंडर निकाला गया है.
65 आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
एक अन्य जानकारी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील ने बताया कि जिला में 65 नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. वर्तमान में 840 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत है. इनमें 765 बड़े जबकि 75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं.
आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 6225 धातृ महिला, 5623 गर्भवती महिला, 30819 तीन से छह माह के जबकि 20667 तीन से छह वर्ष के बच्चों को संबंधित सरकारी लाभ मिल रहा है. इस वर्ष एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका को 4400 एवं सहायिका को 2200 रुपये बढ़े मानदेय राशि पर भुगतान शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें