सात साल में भी शुरू नहीं हुई पेयजलापूर्ति

खूंटी : अड़की में गत सात वर्षों में भी पेयजलापूर्ति योजना शुरू नहीं हो सकी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा करीब 67 लाख की लागत से अड़की प्रखंड कार्यालय परिसर में एक पानी टंकी, डीप बोरिंग सहित कनेक्शन के लिए पानी का पाइप बिछाया गया है. इधर गरमी के मौसम में अड़की में पेयजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:32 AM
खूंटी : अड़की में गत सात वर्षों में भी पेयजलापूर्ति योजना शुरू नहीं हो सकी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा करीब 67 लाख की लागत से अड़की प्रखंड कार्यालय परिसर में एक पानी टंकी, डीप बोरिंग सहित कनेक्शन के लिए पानी का पाइप बिछाया गया है.
इधर गरमी के मौसम में अड़की में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो जाती है. सभी कुएं सूख जाते हैं. ऐसे में अगर बन कर तैयार पेयजलापूर्ति योजना चालू हो जाता तो ग्रामीणों को काफी राहत मिलती.
हालांकि विभाग की सक्रियता उक्त पेयजलापूर्ति योजना को शुरू करने में काफी रही. लगभग एक वर्ष पूर्व योजना पूर्ण हो गया. यहां लो वोल्टेज की समस्या से वाटर पंप नहीं चल रहा है.
गत सप्ताह जब तमाड़ विधायक विकास मुंडा की सक्रियता से तमाड़ में निर्मित विद्युत सबस्टेशन का उदघाटन हुआ, तब अड़की को यहां से बिजली मिलने लगी.
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर से पूछे जाने पर कहा कि पेयजलापूर्ति के लिए विभाग ने अलग से एक नया विद्युत ट्रांसफारमर भी लगवाया गया. पंप की टेस्टिंग व पानी की लिफ्टिंग की जांच भी हुई, सभी सफल रहा. किंतु फिर यहां लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्युत विभाग को लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए कई बार कहा गया, पर समस्या यथावत है. विद्युत विभाग समस्या को दूर करे, जल्द पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version