निर्बाध बिजली दे विभाग
जिले में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं. इस समस्या से निबटने के लिए विभाग के इइ ने बताया कि कालामाटी में नया सबस्टेशन बनाने के लिए स्थल चुना गया है, पर राशि का आवंटन नहीं होने से समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है. खूंटी : खूंटी में विद्युत आपूर्ति में सुधार […]
जिले में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं. इस समस्या से निबटने के लिए विभाग के इइ ने बताया कि कालामाटी में नया सबस्टेशन बनाने के लिए स्थल चुना गया है, पर राशि का आवंटन नहीं होने से समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है.
खूंटी : खूंटी में विद्युत आपूर्ति में सुधार को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ नीरजा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विद्युत विभाग के सभी वरीय अधिकारी सहित चेंबरऑफ कॉमर्स के पदधारी सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान चेंबर के पदधारियों ने अवगत कराया कि खूंटी में विद्युतापूर्ति हमेशा बाधित रहती है. जिससे आम जनजीवन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी ने बताया कि कामडारा से खूंटी फीडर लाइन पर फ्यूज की व्यवस्था नहीं है.
जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. इस संबंध में एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता को शीघ्र कामडारा से खूंटी फीडर लाइन पर फ्यूज लगाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एक नया सबस्टेशन कालामाटी में बनाने के लिए स्थान चिह्नित किया गया है, परंतु विभाग द्वारा आवंटन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इस संबंध में एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता को अविलंब कालामाटी में सबस्टेशन बनाने के लिए विभाग से आवंटन की मांग के लिए पत्राचार करने एवं कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया.