तोरपा : प्रखंड के बांसटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को जन सहयोग से मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया गया है. इसके लिए प्रयास किया है तोरपा के पूर्व उप प्रमुख अनिल भगत ने. उन्होंने इस केंद्र को गोद लेने की घोषणा भी की है. उनकी पत्नी रंजीता देवी इस केंद्र में सेविका हैं. रंजीता ने अपने छह माह का मानदेय केंद्र को विकसित करने में खर्च कर दिये हैं.
इस केंद्र को मॉडल रूप देने में तोरपा के स्थानीय लोगों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी सहयोग किया है. अब यह आंगनबाड़ी केंद्र किसी इंगलिश मिडियम नर्सरी स्कूल से कम नहीं है.
दीवारों का रंग रोगन कर सुंदर बनाया गया है. यहां पढ़ने आनेवाले बच्चों के लिए खेलकूद के साधन सहित कई सुविधा मुहैया करायी गयी है. इसके लिए सहयोग करनेवालों में बीडीअो प्रभाकर ओझा, थाना प्रभारी अमित तिवारी, महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी, पूर्व जिप अध्यक्ष मायालिना तोपनो, मुखिया विनीता नाग, पीएचडी के कनीय अभियंता ओंकारनाथ, 20 सूत्री समिति के जिला सदस्य संतोष जायसवाल, सीडीपीओ पूर्णिमा सिंह, प्रदान के प्रेम शंकर, पुस्तक व्यवसायी राजेश साहू शामिल हैं.
उदघाटन आज : पूर्व उप प्रमुख अनिल भगत व उनकी पत्नी सेविका रंजीता देवी ने बताया कि इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन सात जून को किया जायेगा. मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे.