छात्राओं ने क्षेत्र का नाम रोशन किया
संत मेरी बालिका उवि मुरहू में प्रतिभा सम्मान समारोह मैट्रिक की जिला टॉपर समेत टॉप टेन में शामिल छात्राएं सम्मानित खूंटी : संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय मुरहू में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रेव्ह सामुएल कंडुलना मौजूद थे. उन्होंने कहा […]
संत मेरी बालिका उवि मुरहू में प्रतिभा सम्मान समारोह
मैट्रिक की जिला टॉपर समेत टॉप टेन में शामिल छात्राएं सम्मानित
खूंटी : संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय मुरहू में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रेव्ह सामुएल कंडुलना मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा व संस्कार भर कर देश का भविष्य गढ़ते हैं. प्रसन्नता है कि स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. विद्यालय की छात्राएं अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं. सचिव डॉ जयसिंह नाग ने कहा कि शिक्षक वह है, जो ज्ञान व कार्य से विद्यार्थियों की प्रतिभा में लगातार निखार लाता है. मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल का नाम सदैव जिला में रोशन हुआ है.
स्कूल की प्रधानाध्यापिका अपराजिता संध्या होरो ने कहा कि स्कूल का प्रयास बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देना है. मौके पर एसएमसी अध्यक्ष मनसिद्ध बोदरा, उपाध्यक्ष सेतेंग तोपनो, स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य एम हेरेंज, मोनिका बोदरा, सीडीइएस के सचिव प्रो जयंत अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
सम्मानित होनेवाली छात्राएं
समारोह में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर पिंकी सिंह के अलावा जिला टॉप टेन में शामिल छात्रा अर्पणा कुमारी व कोशी कुमारी को डॉ जयसिंह नाग ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.