ग्रामीणों ने दो घंटे ठप की विद्युत आपूर्ति
पिपरवार : नियमित बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह अशोक परियोजना स्थित 10 एमवीए बिजली सब स्टेशन का स्विच जबरन ऑफ करा दिया. इससे पिपरवार क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों सहित राय-बचरा कोलियरी की विद्युत आपूर्ति दो घंटे ठप रही. न्यूमंगरदाहा, जोबिया, पाहनटोंगरी, हरगड़ी व बेंती गांवों के लोग तीन दिनों से […]
पिपरवार : नियमित बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह अशोक परियोजना स्थित 10 एमवीए बिजली सब स्टेशन का स्विच जबरन ऑफ करा दिया. इससे पिपरवार क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों सहित राय-बचरा कोलियरी की विद्युत आपूर्ति दो घंटे ठप रही. न्यूमंगरदाहा, जोबिया, पाहनटोंगरी, हरगड़ी व बेंती गांवों के लोग तीन दिनों से बिजली की आंख मिचौनी से परेशान थे. शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही थी.
सुबह नौ बजे काफी संख्या में ग्रामीण सबस्टेशन पर जुटे. जबरन बिजली कटवा दिया. जानकारी मिलने के बाद विभागीय अधिकारी सबस्टेशन पहुंचे. खराबी डीटी स्विच में थी. नया डीटी स्विच लगाया गया. इसके बाद 11 बजे कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.