मजदूरों को हक मारा गया, तो आंदोलन : राजन
डकरा : डकरा साइडिंग में काम करनेवाले वैगन लोडरों का हक मारा गया, तो एनके प्रबंधन भी चैन से नहीं रह पायेगा. साइडिंग बंदी का जिम्मेवार प्रबंधन है. उसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा, तो आंदोलन होगा. यह बातें आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव राजन सिंह राजा ने कही. वे डकरा साइडिंग में संयुक्त यूनियन […]
डकरा : डकरा साइडिंग में काम करनेवाले वैगन लोडरों का हक मारा गया, तो एनके प्रबंधन भी चैन से नहीं रह पायेगा. साइडिंग बंदी का जिम्मेवार प्रबंधन है. उसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा, तो आंदोलन होगा. यह बातें आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव राजन सिंह राजा ने कही. वे डकरा साइडिंग में संयुक्त यूनियन की बैठक में बोल रहे थे.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा डकरा साइडिंग बंद कर दिये जाने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को साइडिंग में संयुक्त यूनियन की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि मजदूर स्वेच्छा से किसी भी परियोजना में योगदान देंगे व साइडिंग खुलते ही सभी पुन: यहीं पर काम करेंगे. किसी मजदूर को जबरन पीआर से टीआर में कन्वर्ट नहीं किया जायेगा. इस निर्णय से प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. बैठक में मिथिलेश सिंह, शैलेंद्र नाथ शाहदेव, शैलेश कुमार, रामप्रवेश सिंह, कृष्णा चौहान, बीएन पांडेय, विजय खटाई, अब्दुल्ला अंसारी, बुटन चौहान समेत अन्य मौजूद थे.