सोनाडूबी अब अतिक्रमण मुक्त दिखेगा

पहल . नदी को अतिक्रमणमुक्त करने में जुटे हैं सीसीएलकर्मी डकरा : केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी के नजदीक सोनाडूबी नदी अब अतिक्रमण मुक्त दिखने लगा है. चार दिन पूर्व राज्य के मंत्री सरयू राय यहां आये थे और नदी का अतिक्रमण देख कर वाशरी के जीएम पर खरी-खोटी सुनायी थी. इसकी शिकायत उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 8:01 AM
पहल . नदी को अतिक्रमणमुक्त करने में जुटे हैं सीसीएलकर्मी
डकरा : केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी के नजदीक सोनाडूबी नदी अब अतिक्रमण मुक्त दिखने लगा है. चार दिन पूर्व राज्य के मंत्री सरयू राय यहां आये थे और नदी का अतिक्रमण देख कर वाशरी के जीएम पर खरी-खोटी सुनायी थी. इसकी शिकायत उन्होंने रांची उपायुक्त और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की थी.
पिछले चार दिनों से नदी में लगातार 24 घंटे युद्धस्तर पर काम हो रहा है. इस संबंध में वाशरी के महाप्रबंधक आरपी यादव एवं उपमहाप्रबंधक केपी पांडेय ने बुधवार को पत्रकारों को नदी में हो रहे कार्य की जानकारी दी. बताया कि वाशरी का हॉपर जहां कोयला गिरता है, वहां गार्डवाल बनाया गया है. इससे नदी में वहां का कोयला अक नहीं गिरेगा. यह गार्डवाल हॉपर से लेकर पूरे रेलवे साइडिंग तक लगभग 500 मी बनेगा. इसके अलावा सुरक्षा का दूसरा लेयर नदी के किनारे बनाया जा रहा है, यहां 12 फीट ऊंची दीवार बनायी जा रही है.
दूसरी तरफ भी दीवार बनायी जायेगी. इसके अलावा दोनों तरफ एक हजार से अधिक पेड़ लगाये जायेंगे. अंचल कार्यालय के अनुसार जो नक्शा दिया गया है, उसमें नदी 50 फीट से लेकर 120 फीट तक चौड़ी बतायी गयी है, उसी नक्शे के अनुसार नदी को चौड़ा भी किया जा रहा है. इस काम में 10 हाइवा, पांच ट्रैक्टर, पोकलेन, लोडर लगातार 24 घंटा काम कर रहा है. रात में काम न रुके इसके लिए नदी के किनारे लाइट लगाये गये हैं. बुधवार को वाशरी के चेयरमैन हीरा लाल सप्रु, महाप्रबंधक आरपी यादव, उप महाप्रबंधक केपी पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी की देखरेख में कार्य चल रहा है. बदले हुए स्वरूप में नदी अब अतिक्रमणमुक्त होते ही खूबसूरत दिखने लगी है.

Next Article

Exit mobile version