करंट से मिस्त्री की मौत
खूंटी : बिरमकेल गांव में गुरुवार को करंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री कंठी मांझी (51 वर्ष) की मौत हो गयी. वह तोरपा के डोड़मा का रहनेवाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया है. सूत्रों के मुताबिक बिरमकेल गांव में बिजली बाधित थी. तार की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने […]
खूंटी : बिरमकेल गांव में गुरुवार को करंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री कंठी मांझी (51 वर्ष) की मौत हो गयी. वह तोरपा के डोड़मा का रहनेवाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक बिरमकेल गांव में बिजली बाधित थी. तार की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने डोड़मा से कंठी मांझी को बुलवाया था. कंठी मांझी दोपहर को पोल पर चढ़ कर तार की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.