खूंटी में बिजली के लिए त्राहिमाम

एक सप्ताह से चरमरा गयी है बिजली व्यवस्था 24 घंटे में 10 से 12 घंटे मिल रही है बिजली. वह भी अनियमित खूंटी : जिला में एक सप्ताह से बिजली की हालत दयनीय है. 24 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति से जनजीवन बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:57 AM
एक सप्ताह से चरमरा गयी है बिजली व्यवस्था
24 घंटे में 10 से 12 घंटे मिल रही है बिजली. वह भी अनियमित
खूंटी : जिला में एक सप्ताह से बिजली की हालत दयनीय है. 24 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. अधिकतर समय बिजली गुल रहती है. लोग बिजली के ट्रिप करने से परेशान हैं. हद तो शाम में होता है. जब चार बजे के बाद बिजली का आना-जाना शुरू हो जाता है. इस संबंध में विद्युत विभाग का कहना है कि टाउन फीडर में लगा पांच एमवीए का ट्रांसफारमर लोड नहीं ले रहा है. जबकि वास्तविकता यह है कि सब स्टेशन में कोई तकनीकी खराबी है, जिसे स्थानीय मिस्त्री दूर नहीं कर पा रहे हैं.
रांची से विशेषज्ञों की टीम आयी : खूंटी विद्युत सबस्टेशन में जांच व मरम्मत की बाबत सोमवार को रांची से तकनीशियनों की टीम आयी. बहरहाल जांच के बाद बिजली का ट्रिप होना बंद हो गया है.
चार घंटे मशीनें बंद रखने का आदेश : बिजली से चलनेवाले आटा चक्की, क्रशर व अन्य उद्योग संबंधित उपकरणों के संचालन पर सोमवार से शाम छह बजे से रात 10 बजे तक रोक लगा दी गयी है. आदेश की अवहेलना करनेवालों पर कार्रवाई की बात कही गयी है.
अब तक नहीं बना ग्रिड : पांच वर्षों से ग्रिड निर्माण के लिए विभाग के पास आवंटन है. पर अबतक इसके लिए भूमि की चयन तक जिला प्रशासन नहीं कर पाया है.
अधिकारी नहीं रहते खूंटी में : सब स्टेशन के अधिकारी रात को रांची स्थित अपने आवास पर चले जाते हैं. ऐसे में विद्युतापूर्ति का जिम्मा खूंटी में केवल एक लाइन मैन के हवाले हो जाता है.
मंत्री से मिले भाजपाई : सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो के नेतृत्व में सुरेश जायसवाल, अनूप साहू, कृपा सिंधू बेहरा, किशु तिवारी, विकास चौधरी ग्रामीण विकास मंत्री से मिले. उनसे समस्या दूर कराने की अपील की. मंत्री की पहल पर 10 एमवीए का नया ट्रांसफारमर लगेगा.