दो डंपर की टक्कर चालक घायल
पिपरवार : अशोक परियोजना खदान क्षेत्र के जेकेसी कंपनी पैच के समीप सोमवार को दिन के करीब 11 बजे विपरीत दिशा से आ रहे दो हाइवा डंपरों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें डंपर (जेएच01वाइ-8468) का चालक बुढ़मू थाना क्षेत्र के तेतरटोला निवासी गणेश लोहरा (पिता देवथान लोहरा) गंभीर रूप से घायल हो गया. […]
पिपरवार : अशोक परियोजना खदान क्षेत्र के जेकेसी कंपनी पैच के समीप सोमवार को दिन के करीब 11 बजे विपरीत दिशा से आ रहे दो हाइवा डंपरों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें डंपर (जेएच01वाइ-8468) का चालक बुढ़मू थाना क्षेत्र के तेतरटोला निवासी गणेश लोहरा (पिता देवथान लोहरा) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बचरा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया.
उसे छाती में गंभीर चोट लगी है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों डंपर सैनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंतर्गत अशोक खदान से आरसीएम साइडिंग चलते हैं.