बड़े टेंडर निकाले जाने का विरोध

पिपरवार : ठेकेदार एसोसिएशन पिपरवार की बैठक मंगलवार को पंचवटी सभागार में बिनोद सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजकुमार ने किया. इसमें एरिया के सिविल विभाग के ठेकेदार शामिल हुए. बैठक में सीसीएल की कायाकल्प योजना के तहत इ-टेंडर के तहत बड़े टेंडर निकाले जाने का विरोध किया गया. ठेकेदारों का कहना था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:22 AM
पिपरवार : ठेकेदार एसोसिएशन पिपरवार की बैठक मंगलवार को पंचवटी सभागार में बिनोद सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजकुमार ने किया. इसमें एरिया के सिविल विभाग के ठेकेदार शामिल हुए. बैठक में सीसीएल की कायाकल्प योजना के तहत इ-टेंडर के तहत बड़े टेंडर निकाले जाने का विरोध किया गया. ठेकेदारों का कहना था कि बड़े टेंडर निकलने से बड़ी कंपनियों को ही इसका लाभ मिलता है.
स्थानीय ठेकेदार इससे वंचित रह जाते हैं. एसोसिएशन ने सीसीएल प्रबंधन से छोटे टेंडर निकालने की मांग की है. ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिल सके. इस संदर्भ में शनिवार को एसोसिएशन की आहूत बैठक में प्रबंधन की उक्त नीति के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. मौके पर गौरव कुमार, अजय सिंह, सीटू शाही, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, निर्मल महतो, बिनोद कुमार, रितेश कुमार, संजय पासवान आदि मौजूद थे.