सोनाडुबी नदी का सफाई अभियान सिर्फ आइवाश

डकरा : केडीएच प्रबंधन द्वारा सोनाडुबी नदी का सफाई अभियान मात्र आइ वाश है. जिस गंभीरता से नदी की सफाई होनी चाहिए, वह न होकर मात्र खानापूर्ति की जा रही है. यह बातें झाविमो के खलारी सचिव संजीत तूरी व भूतनगर बस्ती निवासी विस्थापित नेता कमलेश तुरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कही है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 7:48 AM
डकरा : केडीएच प्रबंधन द्वारा सोनाडुबी नदी का सफाई अभियान मात्र आइ वाश है. जिस गंभीरता से नदी की सफाई होनी चाहिए, वह न होकर मात्र खानापूर्ति की जा रही है. यह बातें झाविमो के खलारी सचिव संजीत तूरी व भूतनगर बस्ती निवासी विस्थापित नेता कमलेश तुरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कही है.
उक्त दोनों ने कहा है कि इस मामले में सीसीएल प्रबंधन घोर लापरवाही बरत रहा है. इसकी शिकायत राज्य प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड से की जायेगी. दोनों नेताअों ने तसवीरों के हवाले से बताया है कि डकरा वर्कशॉप के नीचे बने पुल पर गार्डवाल नहीं है, जिस कारण वहां से कोयला सीधे नदी में गिरता है. वहीं नदी के आसपास मिट्टी का कटाव हो रहा है, यह मिट्टी नदी में समा रही है. वर्कशॉप का गंदा पानी जिस नाले में बहाया जा रहा है, वह भी सोनाडुबी नदी में मिल रहा है. यही पानी आगे जाकर दामोदर में मिल जाता है.
जब तक मिट्टी का कटाव व नाले का गंदा पानी नदी में जाने से नहीं रोका जायेगा, तब तक यह अभियान नाकाफी होगा. वहीं सीसीएल की ओर से इस अभियान की अगुवाई कर रहे केडीएच पीओ केडी प्रसाद से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जिस हिस्से की बात बतायी जा रही है, वह डकरा परियोजना का कार्य क्षेत्र है. जिस क्षेत्र की सफाई केडीएच प्रबंधन द्वारा करायी जा रही है, वहां मिट्टी का कटाव रोकने की पूरा व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version