डंप कमेटी सदस्य अगवा, मुक्त
पिपरवार : कल्याणपुर कोल डंप कमेटी के सदस्य कीनू राणा का रविवार को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें मुक्त कर दिया गया. घटना कल्याणपुर कोल डंप कांटाघर के समीप दोपहर 12 बजे की है. बाइक पर आये दो अपराधी नाम पूछने के बाद कीनू राणा से मारपीट करने […]
पिपरवार : कल्याणपुर कोल डंप कमेटी के सदस्य कीनू राणा का रविवार को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें मुक्त कर दिया गया. घटना कल्याणपुर कोल डंप कांटाघर के समीप दोपहर 12 बजे की है.
बाइक पर आये दो अपराधी नाम पूछने के बाद कीनू राणा से मारपीट करने लगे. उन्हें जबरन बाइक पर बिठा कर अपने साथ ले गये. थोड़ी देर बाद यह कहते हुए कि गलती से उठा लाये हैं, कीनू राणा को वापस कल्याणपुर चौक पर छोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी जीएस तिवारी सदल-बल कोल डंप पहुंचे.
सर्किल इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह व एसडीपीओ नाजीर अहमद ने भी घटना की जानकारी ली. डंप कर्मियों से पूछताछ की. आपबीती सुनाते हुए कीनू राणा ने बताया कि सभी नये चेहरे थे. उन्हें उठाने के बाद अपहर्ताओं ने फोन पर किसी से बात की थी. इसके तुरंत बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. घटना से कल्याणपुर डंप में दहशत व्याप्त है. इस संबंध में पिपरवार थाना कांड संख्या 32/16 अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.