आरोपी गिरफ्तार

पिपरवार : पिपरवार पुलिस ने हत्या के मामले में केरेडारी थाना क्षेत्र के पताल निवासी मटन महतो (पिता बनौदी महतो) को गिरफ्तार किया है. उस पर राय बस्ती निवासी दिहाड़ी मजदूर 37 वर्षीय चंदन महतो उर्फ पलामू की नगडुआ में पत्थर से कूच कर हत्या करने का आरोप है. छह मई को पिपरवार थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 1:56 AM

पिपरवार : पिपरवार पुलिस ने हत्या के मामले में केरेडारी थाना क्षेत्र के पताल निवासी मटन महतो (पिता बनौदी महतो) को गिरफ्तार किया है. उस पर राय बस्ती निवासी दिहाड़ी मजदूर 37 वर्षीय चंदन महतो उर्फ पलामू की नगडुआ में पत्थर से कूच कर हत्या करने का आरोप है. छह मई को पिपरवार थाना क्षेत्र के नगडुआ गांव में रेल लाइन के निकट चंदन महतो का शव मिला था. मटन महतो को सोमवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेजा जायेगा.