ट्रक पलटा, चालक की मौत
खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर हुई दुर्घटना खलारी : खलारी थाना अंतर्गत खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर जी टाइप के निकट एक 12 चक्का ट्रक पलट गया. चालक अजीत कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है. खाली ट्रक (जेएच02जेड/3761) कोयला लेने के लिए खलारी आ रहा था. जी […]
खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर हुई दुर्घटना
खलारी : खलारी थाना अंतर्गत खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर जी टाइप के निकट एक 12 चक्का ट्रक पलट गया. चालक अजीत कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है. खाली ट्रक (जेएच02जेड/3761) कोयला लेने के लिए खलारी आ रहा था.
जी टाइप के निकट तीखे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रक का खलासी प्रकाश कुमार बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोट आयी है. सूचना मिलने पर खलारी पुनि सह थानेदार राजदेव प्रसाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रक के नीचे दबे चालक अजीत यादव को निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायल खलासी को इलाज के लिए भेजा.
इधर, सूचना मिलने पर चिड़ैयाटांड़ (पिपरवार) निवासी ट्रक मालिक प्रीतम कुमार महतो भी घटनास्थल पर पहुंचा. मृतक नवादा का रहनेवाला था. उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आयी है. जिससे तीखे मोड़ में सामने देखने में परेशानी होती है.