इचाक में वज्रपात से दो की मौत

चपरख की संजू व मोकतमा की पूजा की गयी जान इचाक : वज्रपात (ठनका) से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना प्रखंड के चपरख गांव में घटी. बकरी चरा रही संजू देवी वज्रपात की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी. वह दीपक महतो की पत्नी थी. वहीं दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:53 AM
चपरख की संजू व मोकतमा की पूजा की गयी जान
इचाक : वज्रपात (ठनका) से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना प्रखंड के चपरख गांव में घटी. बकरी चरा रही संजू देवी वज्रपात की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी.
वह दीपक महतो की पत्नी थी. वहीं दूसरी घटना मोकतमा गांव में घटी. इंद्रदेव महतो की पुत्री पूजा अपनी बहन के साथ आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में वह आ गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं भुसाईपार टांड़ के सुखलाल महतो का बैल की ठनका से मर गया.

Next Article

Exit mobile version