केडीएच साइडिंग से रैक बढ़ाने का दिया निर्देश
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जीएम ने खलारी का दौरा किया खलारी : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्र तथा धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक एमके अखौरी ने गुरुवार को खलारी का दौरा किया. खलारी पहुंचने पर रेलवे तथा सीसीएल के अधिकारियों ने जीएम को बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद रेलवे अधिकारी […]
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जीएम ने खलारी का दौरा किया
खलारी : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्र तथा धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक एमके अखौरी ने गुरुवार को खलारी का दौरा किया. खलारी पहुंचने पर रेलवे तथा सीसीएल के अधिकारियों ने जीएम को बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद रेलवे अधिकारी तथा सीसीएल अधिकारियों की टीम सीधे केडीएच साइडिंग निरीक्षण के लिए रवाना हो गयी.
रेल अधिकारियों के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य खलारी तथा राय स्टेशन से रैक डिस्पैच की संख्या बढ़ाना था. रेलवे जीएम ने केडीएच साइडिंग के निरीक्षण के बाद निर्देश दिया कि केडीएच साइडिंग से प्रतिदिन पांच रैक को बढ़ाकर इसे 10 रैक किया जाये. इसके अलावे रैक के रिप्लेसमेंट तथा विथड्रावल(वापसी) टाइम में कमी लाने की भी बात कही.
रैदौरे में पूम रेलवे जीएम राजीव मिश्र के अलावे डीआरएम एमके अखौरी, सीएफटी मैनेजर नीरज अंबष्ठ, सीनियर डीएम संजय कुमार, जीएम को-अॉर्डिनेशन एसके झा, सीनियर डीसीएम अशोक झा, सीनियर डीएसटीइ अमरेंद्र सिंह, सीसीएल के डायरेक्टर फाइनांस डीके घोष, डायरेक्टर टेक्निकल एके तिवारी, मैनेजर सेल्स सीसीएल सुनील मारवाह, जीएम एनके एरिया केके मिश्रा, जीएम पिपरवार एसएस अहमद, स्थानीय रेल अधिकारियों में रेल यातायात निरीक्षक संजय कुमार, खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा आदि शामिल थे.
यात्री सुविधा को लेकर ज्ञापन : पिपरवार. बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह व पिपरवार विकास मंच के सचिव रवींद्र कुमार सिंंह ने रेल महाप्रबंधक को अलग-अलग ज्ञापन सौंप कर स्टेशन से संबंधित समस्याएं दूर करने की मांग की है.
मुखिया ने यात्री सुविधाओं का अभाव बताते हुए राय स्टेशन में फुट ओवरब्रिज, स्टेशन पहुंचने के लिए रोड, स्टेशन में शौचालय, प्रतीक्षालय व भोजनालय की व्यवस्था की मांग की है. जबकि मंच द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में राय स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव, दो नंबर प्लेटफार्म का निर्माण, लेवल क्रॉसिंग, फुट ओवरब्रिज निर्माण आदि की मांग शामिल है.
पिपरवार व एनके एरिया से डिस्पैच बढ़ाने पर जोर : पिपरवार. हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने गुरुवार को पिपरवार का दौरा किया. यहां वे सीसीएल अधिकारियों के साथ पिपरवार खदान गये. खदान में कोयला उत्पादन का मुआयना किया. इसके संगम विहार पहुंचे.
अधिकारियों के साथ बैठक की. सीसीएल प्रबंधन की ओर से उन्हें शॉल वे मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बैठक में पिपरवार व एनके एरिया से कोयला डिस्पैच बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. रेलवे महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कोयला डिस्पैच बढ़ाने की बात कही. इस पर प्रबंधन की ओर से डिस्पैच बढ़ाने को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गयी. वहां से महाप्रबंधक राय स्टेशन पहुंचे. विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेशन की समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर धनबाद डीआरएम मनोज अखौरी, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीएमपीएम निरंजन अंबष्ट, स्टेशन प्रबंधक जे सोरेंग, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एएन झा, पिपरवार जीएम एसएस अहमद, एनके सीजीएम केके मिश्रा, सीसीएल डीटीओ पीके तिवारी, एसओपी उमेश सिंह, रेलवे साइडिंग पीओ पी चेलप्पा, सेल्स अधिकारी के येशुपदम, पिपरवार पीओ भीके शुक्ला, पीएल बेहरा, कुमार सौरभ आदि मौजूद थे.