रूपेश की मौत के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च बुंडू : रूपेश स्वांसी की पुलिस कस्टडी में मौत पर भाकपा माले ने शनिवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. इसमें शामिल कार्यकर्ता पुलिस व राज्य सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. दोषी पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 8:50 AM
भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
बुंडू : रूपेश स्वांसी की पुलिस कस्टडी में मौत पर भाकपा माले ने शनिवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. इसमें शामिल कार्यकर्ता पुलिस व राज्य सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. दोषी पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.
प्रतिवाद मार्च सोनाहातू रोड बिचकाटोली बुंडू से निकल कर धुर्वा मोड़, थाना रोड, सुभाष चौक, काली मंदिर, रॉकी सिनेमा होते हुए पुन: धुर्वा मोड़ पहुंचा. यहां सभा की गयी. सभा में क्षेत्रीय सचिव गौतम मुंडा, संतोष मुंडा, रामेश्वर मुंडा, अमलकांत महतो, लखीमनी मुंडा, भीष्म महतो, जगमोहन महतो, दुलाल, पुरन, दिलीप, दशरथ, सदानंद, गौर, पुष्कर, सुकरा, सुखराम, डोमा, बिरसा इत्यादि शामिल थे.
इधर रुपेश की मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के आंदोलन में माकपा नेता सुफल महतो, रंगोवती देवी, सुखनाथ लोहरा, झामुमो के रवींद्रनाथ मुंडा, अनुसूचित जाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आरपी रंजन, नंदकुमार राम आदि भी शामिल हुए. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश चंद्र उरांव ने रूपेश की मौत की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version