किसानों को जल्द मिले सूखा राहत राशि

जिला झाविमो कमेटी का डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, की मांग खूंटी : जिला के किसानों को 2015 में आवंटित सूखा राहत राशि जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर जिला झाविमो कमेटी ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने कहा कि 2015 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:46 AM

जिला झाविमो कमेटी का डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, की मांग

खूंटी : जिला के किसानों को 2015 में आवंटित सूखा राहत राशि जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर जिला झाविमो कमेटी ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने कहा कि 2015 में जिला में धान की खेती काफी कम हुई थी. क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. सरकार ने किसानों के लिए सूखा राहत राशि आवंटित किया था.

लेकिन आजतक किसानों को उक्त राशि का वितरण नहीं किया गया. सूखा के कारण कई किसान दिवालिया भी हो गये. श्री मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द किसानों को राशि का भुगतान करे, अन्यथा पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. जिला उपाध्यक्ष मो यासीन, अयोध्या राय, बिनू गौंझू ने कहा कि झाविमो किसानों की पार्टी है. जबतक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा.

पार्टी का आंदोलन चलता रहेगा. प्रदर्शन के उपरांत झाविमो का एक प्रतिनिधिमंडल दिलीप मिश्र के नेतृत्व में डीसी से मिला. मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में जोन धनवार, मंगरा मुंडा, सरिता रूंडा, रोशनी सोय, मार्शल मुंडू, इस्कोटिका धनवार, सरोजिनी, मंगल, रामा सिंह, शंकर महतो, बल्कु लोहरा, सुरेंद्र गोप, दुर्योधन सिंह, चमन भेंगरा, अब्राहम टूटी, शनिका हस्सा, सुरेंद्र नायक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version