बढ़ती जनसंख्या को रोकना जरूरी
360 नसबंदी बंध्याकरण व कॉपर-टी लगाने का लक्ष्य प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा शिविर खूंटी : विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से जिला में जनसंख्या स्थिरता पखवारा शुरू हुआ. इस दौरान सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में बंध्याकरण व नसबंदी शिविर लगेगा. जनसंख्या स्थिरता पखवारा को लेकर सदर अस्पताल में एक […]
360 नसबंदी बंध्याकरण व कॉपर-टी लगाने का लक्ष्य
प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा शिविर
खूंटी : विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से जिला में जनसंख्या स्थिरता पखवारा शुरू हुआ. इस दौरान सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में बंध्याकरण व नसबंदी शिविर लगेगा. जनसंख्या स्थिरता पखवारा को लेकर सदर अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने दीप जला कर किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या को रोकना जरूरी है. यह तभी संभव है जब लोग परिवार नियोजन को अपनायें. परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी काफी कारगर है. मंत्री ने कहा कि देश व राज्य के समुचित विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है. उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम को गांव-गांव तक ग्रामीणों एवं महिलाओं के बीच पहुंचाने पर बल दिया. जिला अपर समाहर्ता रंजीत लाल ने कहा कि छोटे परिवार में ही सभी खुशियां समाहित हो सकती है. सभी को परिवार नियोजन की महत्ता से अवगत होना जरूरी है.
नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप ने कहा कि जनसंख्या पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो सामाजिक विषमता बढ़ेगी. रोजगार की कमी होगी. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर जायसवाल ने परिवार नियोजन पर प्रकाश डाला.
कहा कि इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत कुल 360 नसबंदी, बंध्याकरण व कॉपर-टी लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे लेकर 11 से 24 जुलाई तक खूंटी सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल तोरपा में नसबंदी व अड़की, कर्रा, मुरहू के प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र सहित खूंटी अस्पताल एवं रेफरल अस्पताल तोरपा में बंध्याकरण शिविर का आयोजन होगा. विभाग द्वारा नसबंदी व बंध्याकरण कराने वाले को क्रमश: दो हजार एवं 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उत्प्रेरक को भी 200 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि मिलेगी. स्वागत भाषण सिविल सर्जन डॉ विनोद उरांव एवं धन्यवाद ज्ञापन डीएस डॉ रामरेखा प्रसाद ने किया.
मंच संचालन डीपीएम काननबाला तिर्की ने किया. मौके पर डीएलओ डॉ अमर कुमार, डॉ ललिता, डॉ विनय मिश्र, डॉ प्रभात कुमार, डॉ आर प्रसाद, डॉ जीपीएस तिग्गा, सुनीता दास, संतोष कुमार, प्रीति चौधरी, श्वेता कुमारी, संजय दास, संजय तिवारी, विजय मिश्र, सुबोध कुमार, राजनंदन आदि मौजूद थे.