मिनी दारू फैक्टरी ध्वस्त सैकड़ों लीटर शराब बहायी

विश्रामपुर कॉलोनी करकट्टा, जामुनदोहर व केडीएच माइनर्स कॉलोनी में कई शराब भट्ठियां तोड़ी गयी खलारी : लारी डीएसपी प्रमोद केसरी व इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी के लिए गठित स्पेशल टीम सबसे पहले विश्रामपुर कॉलोनी करकट्टा पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:47 AM
विश्रामपुर कॉलोनी करकट्टा, जामुनदोहर व केडीएच माइनर्स कॉलोनी में कई शराब भट्ठियां तोड़ी गयी
खलारी : लारी डीएसपी प्रमोद केसरी व इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी के लिए गठित स्पेशल टीम सबसे पहले विश्रामपुर कॉलोनी करकट्टा पहुंची. यहां कई शराब भट्ठी को ध्वस्त कर सैकड़ों लीटर कच्चा दारू बहाया गया. खाली जरकीन व घड़े को नष्ट कर दिया गया. यहां मिनी दारू फैक्टरी चलायी जा रही थी. इसके बाद छापेमारी टीम जामुनदोहर पहुंची.
यहां भी शराब भट्ठी तोड़ी गयी व तैयार दारू को बहाया गया. कई जगह दारू व चखना बनानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. मौके पर कई लोगों को दारू पीते हुए पकड़ा गया, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके बाद छापेमारी टीम केडीएच माइनर्स कॉलोनी गयी. यहां भी कई अवैध भट्ठी तोड़ी गयी.
पुलिस की इस कार्रवाई का पता धंधेबाजों को लग गयी थी, वे पुलिस के पहुंचने के पहले ही भाग निकले. हालांकि पुलिस ने कच्चा दारू व उसे बनानेवाले उपकरण को नष्ट कर दिया. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. दारू बनाने की मिनी फैक्टरी चलाने वालों पर मामला दर्ज किया जायेगा.
हमको छोड़ दीजिये सर, दारू बेच कर परिवार पालते हैं : हमको छोड़ दीजिये सर, हम छोटे पैमाने पर दारू बेच कर अपना परिवार पाल रहे हैं. अगर पकड़ना ही है, तो बड़े धंधेबाजों को पकड़िये.
जो नकली दारू बेच रहे हैं. जामुनदोहर में छापेमारी के दौरान दारू बेचने वाली एक महिला पुलिस के सामने यह गुहार लगा रही थी. उसने कहा कि वह महुआ से बना दारू बेचती है. जिसमें कुछ गलत पदार्थ नहीं डाला जाता है. लेकिन नकली दारू बेचने वाले तो दारू की आड़ में जहर बेच रहे हैं. पुलिस ने महिला से नकली शराब बेचने वालों को नाम पूछा, तो वह चुप हो गयी. डीएसपी ने कहा कि नकली शराब का धंधा करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version