सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर डीजल लूटा
खदान की सुरक्षा की जिम्मेवारी निहत्थे सुरक्षा गार्डों पर खलारी : खलारी थाना अंतर्गत रोहिणी कोयला खदान से अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे सीसीएल सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर ड्रिल मशीन से दो सौ लीटर डीजल लूट लिया. अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी. जिस समय अपराधी खदान […]
खदान की सुरक्षा की जिम्मेवारी निहत्थे सुरक्षा गार्डों पर
खलारी : खलारी थाना अंतर्गत रोहिणी कोयला खदान से अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे सीसीएल सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर ड्रिल मशीन से दो सौ लीटर डीजल लूट लिया.
अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी. जिस समय अपराधी खदान में घुसे उस समय सीसीएल के दो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. अपराधियों ने सबसे पहले सुरक्षा गार्डों को ही खोजा. इधर अपराधियों को देखते ही सुरक्षा गार्डों ने भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधी पिस्तौल व लाठी-डंडा से लैस थे.
सुरक्षा कर्मियों को कब्जे में लेने के बाद खदान में खड़ी ड्रिल मशीन से अपराधी लगभग दो सौ लीटर डीजल निकाल कर आराम से चलते बने. इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने घटना की जानकारी अपने विभाग व प्रबंधन को दी. खलारी पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है.
रोहिणी परियोजना में सीआइएसएफ का कैंप है, लेकिन सीआइएसएफ की ड्यूटी नहीं है. सीआइएसएफ के जवान खदान के बाहर ही सुरक्षा देते हैं. रोहिणी खदान की सुरक्षा की जिम्मेवारी निहत्थे सुरक्षा गार्डों के ऊपर रहती है.