महिलाओं के स्वावलंबन से ही विकास

जल्द महिला समूहों को सरकार देगी तोहफा शून्य प्रतिशत पर मिलेगा ऋण खूंटी : स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरण शिविर एवं वित्तीय संपोषित शिविर का आयोजन बुधवार को डीआरडीए सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रोमोशन सोसाइटी ने किया था. शिविर में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 6:05 AM
जल्द महिला समूहों को सरकार देगी तोहफा शून्य प्रतिशत पर मिलेगा ऋण
खूंटी : स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरण शिविर एवं वित्तीय संपोषित शिविर का आयोजन बुधवार को डीआरडीए सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रोमोशन सोसाइटी ने किया था. शिविर में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कटिबद्ध है. सरकार का मानना है कि एक महिला के स्वावलंबी होने से एक परिवार में खुशहाली आती है. सरकार इसी सोच के तहत महिला समूहों को स्वरोजगार देने के लिए सुगम रूप में लोन मुहैया करा रही है.
प्रदेश में अब तक 32000 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. यह आंकड़ा भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है. गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर क्रियान्वित किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि हर परिवार के एक सदस्य को महिला समूहों को अवश्य जोड़ा जाना चाहिए. ताकि हर गरीब परिवार स्वावलंबन पा सके. सरकार का सपना अच्छा समाज बनाना है. सभी सरकारी व बैंक अधिकारी महिला समूहों को विकास के बाबत साथ दें.
बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला समूहों के आवेदन को तुरंत वेरीफिकेशन कर लोन मुहैया करायें. जो महिला समूह तीन माह में अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे अतिरिक्त अनुदान मिलेगा. मंत्री ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार महिलाओं का पूरा सम्मान करती है.
आनेवाले दिनों में महिला समूहों पर शून्य प्रतिशत की दर पर लोन स्वरोजगार के लिए मिलेगा. जल्द कर्रा में ज्यादा-से-ज्यादा महिला समूहों का गठन कर लोन मिलेगा. यह सरकार की ओर से कर्रा की महिला समूहों के लिए एक अच्छा तोहफा होगा.
महिला समूह के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत : डीसी चंद्रशेखर ने कहा कि जिला प्रशासन महिला समूहों के विकास के लिए प्रयासरत है. अभी तक जिले में 111 महिला समूहों को बैंक से लिंकेज किया गया है. महिला समूहों के गठन का कार्य जोरों पर है. उन्होंने महिलाओं से गृह उद्योग को बढ़ावा देने की अपील की. जेएसएलपीएस के सेक्रेटरी पारितोष उपाध्याय ने कहा कि जिले में महिला समूह काफी अच्छा काम कर रही है. 99 प्रतिशत समूहों ने समय से लोन चुकता किया है. शीघ्र ही इसे शत-प्रतिशत किया जायेगा.
जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने जिले में महिला समूहों की प्रगति व प्रदत्त लोन पर प्रकाश डाला. मौके पर मंत्री ने महिला समूहों के बीच लोन का वितरण किया. संचालन अंजना बेदिया ने की.
शिविर में मौजूद लोग : कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी, डीआरडीए के निदेशक श्याम नारायण राम, एलडीएम राकेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, अजीत बा, लव कुमार, दिव्या चौधरी, अर्पणा, शिल्पी, श्रृति, शालिनी, जागृति, लव चौधरी, अनूप साहू, संजय मिश्र सहित जिलें के सभी अग्रणी बैंक व नाबार्ड के अधिकारी मौजूद थे.
लाखों की राशि का वितरण : मंत्री श्री मुंडा ने सामुदायिक निवेश पूंजी के तहत 114 महिला समूहों के बीच 57 लाख, चक्रीय निधि से 63 महिला समूहों के बीच 9.45 लाख, ग्राम संगठन प्रबंधकीय मद से छह महिला समूहों के बीच तीन लाख, समूह प्रबंधकीय मद से 57 लाभुकों के बीच एक लाख 71 हजार, समूह सामग्री क्रय मद से 56 लाभुकों के बीच एक लाख 68 हजार, विभिन्न अग्रणी बैंक से 100 लाभुकों के बीच 50 लाख राशि का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version