आपका मतदान, आपकी आवाज

खूंटी : जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को एसएस हाई स्कूल खूंटी में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी अनीस गुप्ता व एसडीओ रायमहिमापत राय ने लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया. नये मतदाताओं से कहा गया कि आपका मतदान आपकी आवाज है. बिना किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 4:27 AM

खूंटी : जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को एसएस हाई स्कूल खूंटी में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी अनीस गुप्ता व एसडीओ रायमहिमापत राय ने लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया.

नये मतदाताओं से कहा गया कि आपका मतदान आपकी आवाज है. बिना किसी भय व लोभ के मतदान करें. मतदान को लेकर अधिकारियों ने उन्हें शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में एसी शशिधर मंडल, डीडीसी पुष्कर सिंह मुंडा, डीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, नोडेल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनिमा तिर्की, हरेंद्र तिवारी, प्रदीप प्रसाद, एसबी चौधरी, दिलीप मिश्र सहित विभिन्न राजनीतिक दल के लोग सहित अन्य मौजूद थे.

बुंडू. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बालिका उवि विद्यालय बुंडू में मतदाताओं के बीच पहचान का वितरण किया गया. वार्ड पार्षद नेपाल दास ने नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया. मौके पर बीएलओ राजेश कुमार मांझी, अशोक पाल व सौरभ विद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version