डीसी करेंगे झंडोत्तोलन
कचहरी मैदान में जुटेगी भीड़ खूंटी : कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह होगा. 26 जनवरी को दिन के नौ बजे उपायुक्त मुकेश कुमार यहां राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. ध्वजारोहण व परेड के बाद झांकी व ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दल को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. नगर […]
कचहरी मैदान में जुटेगी भीड़
खूंटी : कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह होगा. 26 जनवरी को दिन के नौ बजे उपायुक्त मुकेश कुमार यहां राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. ध्वजारोहण व परेड के बाद झांकी व ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दल को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि समारोह को लेकर कचहरी मैदान में मंच सहित मैदान की सजावट का काम पूरा कर लिया गया. 26 जनवरी की सुबह खूंटी में प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
झंडोत्तोलन के समय : उपायुक्त आवास में 8.30 बजे, कचहरी मैदान 9 बजे, उपायुक्त कार्यालय 10. 30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10.45 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय 10.55 बजे, नगर पंचायत कार्यालय 11.05 बजे, एसडीओ कार्यालय 11.15 बजे, एसडीपीओ कार्यालय 11.30 बजे, महात्मा गांधी धर्मशाला 11.40 बजे एवं रेडक्रॉस में 11.50 बजे ध्वजारोहण होगा.
समारोह को लेकर कचहरी मैदान सहित पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी. खुफिया विभाग को सक्रिय कर दिया गया है. इधर, पुलिस ने शनिवार को कचहरी मैदान तथा आसपास के क्षेत्रों में मेटल डिटेक्टर से जांच की. एसपी डॉ एम तमिल वानन ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के बाबत चौकस रहने का निर्देश दिया है.