पांच बाइक के साथ सात लोग गिरफ्तार

चोरी की बाइक को 12 से 13 हजार रुपये में बेच दिया जाता था खलारी : खलारी अंचल पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह खलारी थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद व मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने चोरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 12:46 AM
चोरी की बाइक को 12 से 13 हजार रुपये में बेच दिया जाता था
खलारी : खलारी अंचल पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह खलारी थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद व मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने चोरी की पांच मोटसाइकिल के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना हेसालौंग निवासी मनोज कुमार साहू है. वह चोरी की मोटरसाइकिल लाकर चान्हो के रमदगा निवासी करन मुंडा को देता था. जो ग्राहक खोज कर इन मोटरसाइकिलों को बेच देता था.
चोरी की इन मोटरसाइकिलों को 12 से 13 हजार रुपये में बेच दिया जाता था. डीएसपी ने बताया कि वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर मोटरसाइकिल चेकिंग का सघन अभियान क्षेत्र में चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में यह सफलता पुलिस को मिली है. बुधवार को खलारी ओवरब्रिज के पास जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. इनमें जिआउल अंसारी के पास से जेएच01 एएम/9702 हीरो होंडा स्पलेंडर, तबरेज अहमद के पास से जेएच01पी/6587 हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस, तीसरी शेख मोहम्मद के पास से जेएच01एडी/3769 शामिल हैं.
तीनों चोरी की मोटरसाइकिल निकली. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ करने के बाद सरगना मनोज कुमार साहू तथा करन मुंडा को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों की निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इनमें चमरंगा(चान्हो) के राकेश सिंह के पास से जेएच01एजे/8824 हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो तथा रमदगा(चान्हो) के अजय लोहरा के घर से जेएच01जेड/3007 हीरो होंडा ग्लैमर जब्त किया गया. सरगना मनोज ने पुलिस को कई अन्य जानकारी दी है, जिस पर अनुसंधान जारी है. डीएसपी केशरी व इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि आगे भी वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version