गुरमी के पास हुई दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

खूंटी : मुरहू थाना के गुरमी गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के करई सिंदरी तांतनगर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:44 AM
खूंटी : मुरहू थाना के गुरमी गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के करई सिंदरी तांतनगर निवासी चिरिया सामद, बमिया पातर और एक अन्य युवक एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव से बंदगांव जा रहे थे. गुरमी गांव के पास बाइक चालक ने बगल की दीवार में ठोकर मार दी. इससे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चिरिया व बामिया गंभीर रूप से घायल हो गये. समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version