15 अगस्त भारतीय होने का सेलिब्रेशन

खूंटी : कचहरी मैदान में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन समारोह को भव्य बनाने को लेकर डीसी चंद्रशेखर व एसपी अनीस गुप्ता ने अधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि 15 अगस्त भारतीय होने का सेलिब्रेशन है. ऐसे में अधिकारी व जनता समारोह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:54 AM
खूंटी : कचहरी मैदान में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन समारोह को भव्य बनाने को लेकर डीसी चंद्रशेखर व एसपी अनीस गुप्ता ने अधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि 15 अगस्त भारतीय होने का सेलिब्रेशन है. ऐसे में अधिकारी व जनता समारोह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें.
बैठक में डीसी ने कचहरी मैदान के समतलीकरण व सफाई, पथ निर्माण विभाग को मेन रोड से लेकर कचहरी मैदान तक सड़क के किनारे के गड्ढों को भरने, सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव को मेडिकल टीम तैनात करने सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारियों को विभिन्न कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने साफ कहा कि जनता समारोह को देखने आती है.
उन्हें कोई दिक्कत न हो, इस पर अधिकारी सदैव मुस्तैद रहें. 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर स्थानीय टाऊन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. कहा कि कचहरी मैदान सहित खूंटी शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version