स्कूल में पेयजल नहीं बच्चे खुद लाते हैं पानी
राजकीय मवि सिल्ली बोर्ड में समस्या ही समस्या सिल्ली : सिल्ली के राजकीय मवि सिल्ली बोर्ड में समस्याओं की भरमार है. यहां पीने का शुद्ध पानी तक नहीं है. बच्चे खुद पीने का पानी बाहर से लाते हैं. माता समिति की संयोजिका ने बताया कि एमडीएम बनाने के लिए भी पानी बाहर से लाना पड़ता […]
राजकीय मवि सिल्ली बोर्ड में समस्या ही समस्या
सिल्ली : सिल्ली के राजकीय मवि सिल्ली बोर्ड में समस्याओं की भरमार है. यहां पीने का शुद्ध पानी तक नहीं है. बच्चे खुद पीने का पानी बाहर से लाते हैं. माता समिति की संयोजिका ने बताया कि एमडीएम बनाने के लिए भी पानी बाहर से लाना पड़ता है. किचन की छतों पर गंदगी जमी है. जिससे हमेशा भोजन में गंदगी गिरने का भय बना रहता है. विद्यालय में लगे चापाकल के चारों ओर गंदगी फैली है. यहां काफी दिनों से सफाई नहीं की गयी है.
विद्यालय में दो कमरे का निर्माण पांच साल से अधूरा है. विद्यालय अाठवीं कक्षा तक है. यहां 200 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन प्रधानाध्यापक को लेकर तीन ही शिक्षक हैं. शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन कार्य प्रभावित होता है. अभिभावकों ने विद्यालय की समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की है.